कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा एम.ए. सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ की छात्राओं के लिए 12 से 13 मई, 2025 (दो दिवसीय) स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में शोध कौशल एवं प्रस्तुति कला को बढ़ावा देना था, छात्राओं को विभिन्न अवधियों में साहित्य के विकास से परिचित करवाने के उद्देश्य से आयोजित इस सेमिनार में छात्राओं को ऐतिहासिक युगों और साहित्यिक अंलकारों पर केंद्रित करते हुए विविध विषयों पर अपनी शोध-आधारित प्रस्तुतियों हेतु एक मंच प्रदान किया गया। जिसमें छात्राओं को इस शैक्षणिक पहल ने बौद्धिक आदान-प्रदान, आलोचनात्मक सोच और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये छात्रओं को इस तरह की सेमिनार में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। सेमिनार में लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. स्वाती धनवनी, डॉ. प्रीति शर्मा एवं रिषिता शर्मा के मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
