प्रो. महापत्रा के विदेश नीति पर वार्ता से वीकेन्ड डाइलॉग सीरीज़ का आरम्भ हुआ
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में 24 अगस्त, 2024 से इन्टर्नल क्वॉलिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) द्वारा ‘वीकेन्ड डायलॉग’ सीरीज़ का उद्घाटन सत्र आरम्भ हुआ। सीरीज़ के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता प्रो. चिंतामणि महापत्रा रहे। प्रो. महापत्रा कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इन्डो-पेसीफिक स्टडीज के फाउन्डर एवं अध्यक्ष है। प्रो. महापत्रा का स्वागत महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी एवं सचिव श्री विमल कुमार भाटिया द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में भारत को एक बहुत बड़ा उपभोगता बताते हुए कहा की विदेश नीति प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करती है। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने ‘वीकेन्ड डायलॉग’ सीरीज़ के महत्व को समझाते हुए कहा की हर व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है और इस डायलॉग सीरीज़ के जरिये नई सोच और ज्ञान का संचार हो सकता है।
डॉ. पालू जोशी, कोआर्डिनेटर, ‘वीकेन्ड डायलॉग’ सीरीज़ में प्रो. महापत्रा से विदेश नीति से जुड़े कई सवाल पूछे। प्रो महापत्रा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया की आज़ादी के बाद भारत ने बहुत प्रगति की है। आज भारत कृषि खाद्य पदार्थों और दूध के उत्पादन में विश्व में प्रथम पांच की श्रेणी में है। भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनोमी है। भारत ने विश्व के कई देशों की सहायता भी की हैं। विदेश नीति देश को प्रबल बनाने का महत्वपूर्ण कार्य करती है। छात्राओं और प्राध्यापिकाओं ने भी प्रो. महापत्रा से विदेश नीति पर प्रश्न पूछे और अपना ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. पालू जोशी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।