कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के दर्शनशास्त्र विभाग के द्वारा दिनांक 27 सितम्बर, 2024 को ‘खुशी क्या है? और इसे कैसे प्राप्त किया जाये?’ विषय पर दार्शनिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एक मुक्त मंच प्रदान करना था, जिसमें वह अपने विचारों की अभिव्यक्ति, सहभागिता, विचारों का अन्य के साथ साझा करना तथा विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की स्वयं की क्षमता का आंकलन कर सके। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को सुखी रहने, सुख व खुशी को जीवन में स्थायी रूप आत्मसात करने के सूत्र बताये। परिचर्चा में छात्राओं ने अपने विचारों में खुशी के स्वरूप, खुशी और आनन्द में अंतर, तथा खुशी को कैसे प्राप्त किया जाये, पर अपने विचारों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। कार्यक्रम में विभाग की व अन्य संकायों की 30 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिचर्चा के अंत में दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया।