Sports Day

स्पोर्ट्स डे कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय में 17 फरवरी 2024 को स्पोर्ट्स डे मनाया गया, जिसमें छात्राओं, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, सचिव श्री विमल कुमार भाटिया, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं शारीरिक शिक्षा, निदेशक विजय हरीश ने झंडारोहण कर खेल दिवस का शुभारंभ किया। छात्राओं के लिए हर्डल रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, प्राध्यापकिाओं के लिए स्किपिंग रेस, आॅब्स्टेकल रेस, थ्री लैग रेस (लेमन रेस) म्यूज़िकल चैयर, रस्साकशी व अशैक्षणिक महिला स्टाफ की ब्रिक्स रेस, बैक रेस, सुई-धागा रेस व अशैक्षणिक पुरुष स्टाफ की आॅब्स्टेकल रेस, स्लो साइकल रेस, सैक रेस, स्टाफ एवं छात्राओं के बीच हुए वाॅलीबाॅल के रोमांचक मैच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में सभी ने बडे़ जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में महाविद्यालय निदेशक डाॅ. रश्मि चतुर्वेदी व प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और बधाई दी।