Interactive session on “Awareness against ill effects of drug consumption and challenges of illicit drug trafficking”
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के आईक्यूएसी द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), गृह मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर जोनल यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में ‘ड्रग सेवन के दुष्भ्प्रभावों के खिलाफ जागरूकता और अवैध ड्रग तस्करी की चुनौतियों’ विषय पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन दिनांक 6 नवम्बर, 2024 किया गया। इस सत्र में एनसीबी के जयपुर जोनल से श्री अवधेश कुमार, अधीक्षक, श्री राकेश दत्तानिया, वरिष्ठ निरीक्षक एवं सुश्री कृतिका गोयल वक्ता के रूप में सम्मिलित हुये। श्री अवधेश कुमार ने कहा कि यह सत्र ड्रग्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये हैं अतः इसका शीर्षक ‘ड्रग्स को ना जीवन को हाँ’ है। उन्होंने बताया कि नशे की लत धीरे-धीरे लगती है। इसलिये नशे से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी प्रकार का नशा शुरू ही नहीं किया जाये। ड्रग्स का सेवन एवं ड्रग्स रखना अपने आप में एक आपराधिक कृत्य है, जिसका दुष्प्रभाव पूरे जीवन पर पड़ता है।
सुश्री कृतिका गोयल ने ड्रग्स से जुड़े हुये विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला जैसे ड्रग्स के प्रकार, भारत में ड्रग्स की स्थिति, ड्रग्स लेने वाले की निशानियाँ तथा ड्रग्स का शरीर, समाज, परिवार आदि पर दुष्प्रभाव इत्यादि। उन्होंने इन सभी समस्याओं को समाधान भी बताया। सत्र के अंत में एनसीबी हैल्पलाइन नं. 1933 एवं ड्रग्स के विरूद्ध ई-शपथ के विषय भी बताया गया। श्री अवधेश कुमार ने सभी को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलायी। इस सत्र में महाविद्यालय की 66 प्राध्यापिकाएँ एवं 140 छात्राएँ उपस्थित रहीं।