SAGA’22 The Annual Literature Festival Concluded

दो-दिवसीय सागा’22 का संगीत के साथ हुआ समापन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा दो-दिवसीय सागा’22 – दी एनुअल लिटरेटचर फेस्टिवल के दूसरे दिन क्विज और बुक कवर डिजाइन  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेस्टिवल के समापन सत्र में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सतीश झा  रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने  स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत किया और सागा फेस्ट के सफल आयोजन के लिए छात्राओं की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया। श्री सतीश झा ने मिथ एंड हिस्ट्री विषय पर कहा कि मिथ और हिस्ट्री एक दूसरे से जुडे़ हुए है। महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि मिथक वह इतिहास दोनों ही सत्य है। ये कहीं न कहीं किसी ना किसी की कल्पना में सत्य है। डॉ. चारु गोयल, डॉ. स्वाति धनवानी, डॉ. प्रीति शर्मा, ऋषिता शर्मा, गरिमा स्वामी और रिधिमा के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। अक्षत त्रिपाठी, कृति शर्मा, अंकुश सिंह, दिव्यांश ठाकुर, यश और केशव ने रहे न रहे हम, कबीरा और राझणा जैसे गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।