Rajasthan Mission-2030

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 4 से 6 सितंबर, 2023 के बीच निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 4 सितंबर, 2023 को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के अन्तर्गत महाविद्यालय की विभिन्न शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान हेतु महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी व प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। 6 सितंबर को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा प्राप्त सुझाव और अन्य चयनित सुझावों की एक पीडीएफ फाइल आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर को भेजी गई। 8 सितंबर को राजस्थान मिशन 2030 के तहत ही राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्रा सानिया खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।