‘Psychology Discourse’

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा साइकोलॉजी डिस्कोर्स का आयोजन करवाया गया, जिसमें मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, संगीत, क्विज, गेम्स एवं लघु-नाटिका द्वारा नवागंतुक छात्राओं को विभाग की आचार नीतियों से अवगत करवाया, साथ ही नवागंतुक छात्राओं का परिचय विभाग की द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर की छात्राओं से करवाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति रही, जिसके द्वारा उन्होंने विभाग की प्राध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई। स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष डॉ. शुचि चौधरी द्वारा दिया गया। प्राध्यापिका महिमा रामचंदानी ने करियर इन साइकोलॉजी के बारे में व आयुषी सोरल ने सरकारी एवं गैर-सरकारी परीक्षाओं की प्रक्रियाओं के बारे में बताया और क्विज़ कॉर्डिनेटर चितवन गोहिल रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. लीना कुमारी द्वारा दिया गया।