कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 24 सितम्बर, 2024 को ‘साइकोलॉजी डिस्कोर्स’ सेशन में ‘मनोविज्ञान में करियर’ पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहित बुट्टा, सहायक अनुसंधान प्रबंधक, वॉक्स पॉपुली रिसर्च रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उप-प्राचार्य (अकादमिक) डॉ. रंजना अग्रवाल ने विभाग कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी एवं छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने एवं तनाव मुक्त रह कर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, संगीत, क्विज, गेम्स द्वारा महाविद्यालय में नवान्गुतक छात्राओं को विभाग की आचार नीतियों, प्राध्यापिकाओं से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम के द्वारा नयी एवं पुरानी छात्राओं का आपस में परिचय करवाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा दी गई एक पेशकश रही जिसके द्वारा उन्होंने विभाग और प्राध्यापिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। विभाग की लगभग 140 छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष, डॉ. शुचि चौधरी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभाग की प्राध्यापिका महिमा रामचंदानी, आयुषी सोरल, सोना मिश्रा एवं जेनिस हाशमी उपस्थित रही। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका आयुषी सोरल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सकल संचालन विभाग की स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा किया गया।