Press Invite Kasturi 2025 युवा महोत्सव कस्तूरी 2025 का होगा शुभारंभ

युवा महोत्सव कस्तूरी 2025 का होगा शुभारंभ कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में 5 मार्च, 2025 को युवाओं के बहु प्रतीक्षित युवा महोत्सव कस्तूरी 2025 का शुभारंभ होगा। जयपुर सांसद एवं कानोड़िया महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती मंजू शर्मा कस्तूरी 2025 का उद्घाटन, बुधवार, दिनांक 5 मार्च, 2025 को प्रातः 10ः30 बजे करेंगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस रंगारंग उत्सव में 5 से 8 मार्च तक ’’वॉयसस फॉर इक्वलिटी’’ थीम पर आधारित महाविद्यालय एवं अंतर महाविद्यालय स्तर की अनेक प्रतियोगिताएँ होंगी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं समस्त उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल ने कस्तूरी पोस्टर का विमोचन किया। युवा महोत्सव के अंतर्गत हिंदी तर्क-वितर्क, मीडिया हंट, अंग्रेजी-डिबेट, नुक्कड़ नाटक, रंगोली-मांडणा, मेंहदी, परवाज-ओपन माइक, क्विज़, कुकिंग, वेस्टर्न डांस, डिजाइन मेनिया, रील-ओ-मेनिया, हेयर डू, जैम (जस्ट ए मिनट), समूह गायन, यादों के झरोखे से, रसरंग नृत्य प्रतियोगिता, फैशन शो और मेले का आयोजन किया जाएगा। आप सभी इस युवा महोत्सव में मीडिया कवरेज हेतु सादर आमंत्रित है।