Passion to Profession

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के उद्यमिता विकास केंद्र, उद्यमिता क्लब तथा सुकृति आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम ‘‘पेशन टू प्रोफेशन’’ का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर, 2024 को किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्राओं को ‘‘स्टार्टअप : अवसर, चुनौतियों तथा प्रक्रिया’’ पर व्याख्यान श्री अखिलेश त्रिवेदी द्वारा दिया गया। उन्होंने छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने ‘डिजिटल आइडियाथॉन 24’’ के पोस्टर का विमोचन किया। प्राचार्य ने छात्राओं को उद्यमी बनने व उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही  उन्होंने यह भी बताया कि उद्यमी बनने की इच्छुक छात्राएँ नारिका इन्क्यूबेशन सेंटर से जुड़कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा अपने स्टार्टअप आइडियाज को पोस्टर पर प्रस्तुत किया गया।