अभिभावक – शिक्षक संवाद का आयोजन
दिनांक 13 दिसंबर, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में बी.ए, बी.कॉम, बीबीए, बी.एससी, बीसीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा एम.ए. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं के अभिभावकों के साथ मीटिंग (पी टी एम) का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से संबंधित विभिन्न जानकारी अभिभावकों के साथ साझा करने के उद्देश्य से यह मीटिंग आयोजित की गई। इसके अन्तर्गत अभिभावकों से हाल ही में आयोजित सभी संकायों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में छात्राओं के प्रदर्शन पर चर्चा की गई और एनईपी के तहत पंचम सेमेस्टर में इंटर्नशिप की अनिवार्यता और उससे संबंधित नियमों के बारे में भी अवगत करवाया गया तथा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय की सभी व्यवस्थाओं व शिक्षण से संबंधित सुझाव के लिए अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया। इस आयोजन में सभी परिजनों ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की और सभी सुविधाओं के प्रति संतोष प्रकट किया। बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ उनके माता पिता ने उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में भाग लिया।