एक दिवसीय राखी मेकिंग कार्यशाला
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सुकृति आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा एक दिवसीय ‘राखी मेकिंग कार्यशाला’ का आयोजन दिनांक 12 अगस्त, 2023 को कराया गया। इस कार्यशाला के अन्तर्गत श्रीमती खुशी बंसल द्वारा छात्राओं को भैया-भाभी राखी, लूम्बा राखी, राखी प्लेट्र, तिलक स्टिक एवं सोन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा आकांक्षा गोयल द्वारा रेज़िन आर्ट निर्मित राखी भी बनाना सिखाया गया। कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को पहचानना एवं उनका विकास करना था, जिससे छात्राएँ इसका अनुप्रयोग करते हुये हस्तनिर्मित राखियाँ बनाये एवं क्लब द्वारा आयोजित आगामी राखी प्रदर्शनी में राखियाँ प्रदर्शित भी कर सके।