NSS Swachhata Pakhwada

कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों एवं नगर निगम ग्रेटर जयपुर के सहयोग द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के अंर्तगत एक विशेष पायलट प्रोजेक्ट के तहत नारायण सिंह सर्किल पर छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। इस अभियान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, जयपुर नगर निगम उपायुक्त, अर्शदीप बरार, नगर निगम पार्षद जितेंद्र श्रीमाली, राष्ट्र सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी सहित स्वयंसेविकाएँ मौजूद रही। छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया। उन्होंने पोस्टर्स और बैनर बनाकर नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया। इन पोस्टर्स में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के संदेश शामिल थे, जो लोगों को प्रेरित करने के लिए बनाए गए थे। छात्राओं ने सर्किल के चारों ओर घूमते हुए लोगों से बातचीत की और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। छात्राओं ने इलाके की साफ-सफाई का कार्य किया। उन्होंने कचरा इकट्ठा किया और उसे सही स्थान पर फेंका, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है। ऐसे पायलट प्रोजेक्ट्स को अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। इस तरह के प्रयासों से नागरिकों को जागरूक करना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना संभव होगा। डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियों से छात्राओं में नेतृत्व की भावना विकसित होती है ।