
61वाँ स्थापना दिवस मनाया
1965 में स्वर्गीय भागीरथ जी कानोड़िया द्वारा स्थापित, महिला शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के लिए राजस्थान में अग्रणी कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय ने आज 19 जुलाई 2025 को 61वाँ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ओ. पी. बैरवा, आयुक्त, आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान रहे। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में एक विस्तृत फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय की 60 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी और महाविद्यालय के इतिहास का संक्षिप्त परिचय दिया। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी कई पूर्व छात्राएँ आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं और महाविद्यालय का गौरव बढ़ा रही हैं। इतिहास को याद करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न महिला आंदोलनों में इस महाविद्यालय की विशेष भूमिका रही है। विचारों द्वारा चेतना लाने का काम यह महाविद्यालय कर रहा है। मुख्य अतिथि श्री ओ.पी. बैरवा ने छात्राओं को बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और समय प्रबंधन सीखने हेतु प्रेरित किया और कहा कि आलस्य सिर्फ मन में होता है, तुम पढ़ो, मनन करो, सोचो और अपनी क्षमताओं को बढ़ाओ। कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 11 हजार पौधारोपण व वितरण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि श्री बैरवा ने पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं व पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किये। नवागंतुक छात्राओं को महाविद्यालय के इतिहास की कुछ झलकियाँ दिखाई गई और केक काटकर यह उत्सव मनाया गया। उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर ने सफल आयोजन के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव श्री विमल कुमार भाटिया, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर, डॉ. रंजना अग्रवाल के साथ महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएँ एवं लगभग 500 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. शीताभ शर्मा और डॉ. आंचल पुरी ने कार्यक्रम संचालन किया।

