कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट द्वारा “Navigating the Digital Era : Part – 2” Navigating the Digital Era : Part – 2” श्रृंखला के अंतर्गत “Importance of Power BI – Business Analytics and Data Visualization Tool” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ उत्कर्ष उपाध्याय, कॉरपोरेट ट्रेनर एवं प्रोफेशनल एजुकेटर, PIBM पुणे रहे। उन्होंने छात्राओं को Power BI के उपयोग, डेटा विश्लेषण तथा विज़ुअलाइज़ेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और वास्तविक व्यावसायिक उदाहरणों के माध्यम से डेटा प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया। सत्र में छात्राओं को डेटासेट इम्पोर्ट करना, डेटा में बदलाव करना, तथा डैशबोर्ड तैयार करने जैसे विषयों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की सदस्य डॉ. सरला शर्मा, डॉ. योगिता सोलंकी एवं निशा सैनी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने विषय विशेषज्ञ उत्कर्ष उपाध्याय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सत्र छात्रों को डिजिटल युग की नई संभावनाओं से जोड़ते हैं और उनके करियर विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।