National Cyber Security Awareness Month

25 अक्टूबर, 2023 को नेशनल सायबर सिक्योरिटी अवयरनेस मंथ (एनसीएसएएम) अक्टूबर, 2023 के तहत कानोड़ि़या पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में डॉ. सीबीएस सायबर फाउण्डेशन जयपुर, इण्डियन कम्यूटर इमरजेन्सी रिस्पोन्स टीम और सेन्ट्रल डिटेक्टिव टेªनिंग इंस्टीट्यूट, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सायबर अवयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत वक्तव्य दिया और वर्तमान में बढ़ते सायबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए, छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस व डॉ. सीबीएस सायबर फाउण्डेशन, जयुपर के संस्थापक डॉ. सी.बी. शर्मा ने सायबर सिक्योरिटी का महत्व बताते हुए छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग में सतर्कता हेतु ध्यान रखने योग्य बातें विस्तार से बताई। डिप्टी एसपी, (सीडीटीआई) जगमोहन शर्मा ने सायबर क्राइम के उदाहरण देते हुए छात्राओं को सजग रहकर सोशल मीडिया के उपयोग सम्बन्धित जानकारी दी। मुख्य अन्वेषक, सायबर सिक्योरिटी, सचिन शर्मा ने मोबाइल, इंटरनेट, वाई-फाई आदि सावधानीपूर्वक उपयोग करने के टिप्स दिए। सहायक अन्वेषक गोविन्द पारीक ने भी विषय पर अपने विचार साझा किए। इस सेमिनार में लगभग 200 छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आँचल पुरी ने किया।