इमार्टिकस लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू
दिनांक 28 जुलाई, 2025 कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर व इमार्टिकस लर्निग प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इसका उद्देश्य प्रमाणन कार्यक्रमों और कौशल-आधारित इंटर्नशिप के माध्यम से छात्राओं और संकायों को शैक्षणिक और उद्योग-आधारित सहायता प्रदान करना है तथा महाविद्यालय की छात्राओं के लिए मुफ्त आईएलनेट परीक्षा, बैंकिंग निवेश और डेटा विज्ञान इंटर्नशिप, उद्योग-उन्मुख सेमिनार और स्किलहब प्लेटफॉर्म तक पहुंचाना है।
एमओयू पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल और इमार्टिकस, बैंगलोर के मुख्य व्यवसाय अधिकारी श्री रविकिरण पीसपति ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री देवांशु खत्री, सहायक उपाध्यक्ष, इमार्टिकस, जयपुर, श्री गणेश दत्ता, उपाध्यक्ष, इमार्टिकस, बैंगलोर, श्री अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष, लखनऊ, श्री दीपक गुप्ता, प्रबंधक, इमार्टिकस, जयपुर, श्री आयुष गुप्ता, वरिष्ठ विश्लेषक, इमार्टिकस, जयपुर, डॉ. रंजना अग्रवाल, उप-प्राचार्य, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर, डॉ. सारिका कौल, आईक्यूएसी समन्वयक, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर और डॉ. आकांक्षा गांडा, संयोजक, सेंटर फॉर करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर उपस्थित रहे।
Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur signed MOU with Imarticus Learning Pvt. Ltd. on July 28th, 2025, to establish a Center of Excellence (COE) within the institution’s campus. This MOU is aimed at providing academic and industry aligned support to students and faculties through certification programs and skill- based internships. The benefits also include a free ILNET test for all students of the college, investment banking and data science internships, industry- oriented seminars and access to SkillHub platform.
The MoU was signed by the Principal of college, Dr. Seema Agrawal and Mr. Ravikiran Peesapati, Chief Business Officer, Imarticus, Bangalore in the presence of Mr. Devanshu Khatri, Asst. Vice President, Imarticus, Jaipur, Mr. Ganesh Dutta , Vice President, Imarticus, Bangalore, Mr. Abhishek Kumar, Vice President, Lucknow, Mr. Deepak Gupta, Manager, Imarticus, Jaipur, Mr. Ayush Gupta, Sr. Analyst, Imarticus, Jaipur, Dr. Ranjana Agarwal, Vice Principal, Kanoria, Jaipur, Dr. Sarika Kaul, IQAC Coordinator, Kanoria, Jaipur and Dr. Akanksha Ganda, Convenor, Centre for Career Guidance, training and placement, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur.
