Mental Health Checkup 2025

मेंटल हेल्थ चेकअप 2025 का आयोजन
11 सितम्बर, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के सेंटर फॉर काउसलिंग एण्ड गाईडेंस द्वारा आश्रय फाउएडेषन और मेंडिंग माईन्ड्स के समन्वित सौजन्य से ‘‘मेंटल हेल्थ चेकअप 2025’’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय निदेषक डॉ. रष्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। हेल्थ चेकअप के अतंर्गत लगभग 300 छात्राओं एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक कार्मिकों का मेंटल हेल्थ चेकअप किया गया। साथ ही आश्रय फाउएडेषन और मेंडिंग माईन्ड्स द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त 17 वालिन्टियर्स ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दी। स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष डॉ. शुचि चौधरी द्वारा दिया गया। विभाग से महिमा रामचंदानी एवं सोना मिश्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।