Library Orientation Program

पुस्तकालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के पुस्तकालय में प्रथम वर्ष की नवागंतुक छात्राओं को पुस्तकालय की समस्त सुविधाओं व नियमावली से अवगत कराने हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की 75,000 से अधिक पुस्तकें हैं, राष्ट्रीय व अतंरराष्ट्रीय स्तर के 116 शोध पत्र व पत्रिकाएँ हैं महाविद्यालय की छात्राएँ अधिकाधिक उनका लाभ ले सके इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पुस्तकालयध्यक्ष मंजू राठौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया और छात्राओं को पुस्तकालय से संबंधित एनलिस्ट, सेज पब्लिकेशन, इनफ्लिबनेट, वीडियो लैक्चर, विभिन्न ई-बुक सब्सक्रिप्शन एवं ई-पीजी पाठशाला की जानकारी दी और इनका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। पुस्तकालय सहायक पिंकी गुप्ता ने पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बुक इश्यु-रिटर्न, बुक बैंक, जर्नल-मैग्ज़ीन, बुक सर्चिंग विथ ओपेक सॉफ्टवेयर के विषय में बताया। इस कार्यक्रम में  उप-प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन एवं डॉ. रंजना अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुस्तकालय समिति सदस्य व पुस्तकालय कार्मिकों की इस आयोजन में सक्रिय भूमिका रही।