कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के आईक्यूएसी द्वारा ‘वीमन पॉवर एंड फाइनेंशियल फ्रीडम’ विषय पर परस्पर संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने वित्तीय प्रबंधन और सशक्तीकरण के बीच संबंध और उसके महत्व पर प्रकाश डाल कर किया, उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त होने के लिये एक अच्छा वित्तीय प्रबंधक होना जरूरी है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता शिंजीनी कुमार, सह-संस्थापक, सॉल्ट ऐप ने प्राध्यापिकाओं को फाइनेंशियल पर्सनैलिटी टेस्ट कराया, उन्होंने वित्तीय प्रबंधन में एबिलिटी डिज़ायर और नीड की उपयोगिता बताई। उन्होंने बताया कि शोध बताते हैं कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादा होती है, इसीलिये महिलाएँ सक्षम वित्तीय प्रबंधक के रूप में समाज के विकास में अपना योगदान दे सकती हैं। संवाद में महाविद्यालय की 100 प्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य, कला संकाय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।