Interactive Session on Nuances in Print Making Techniques & Career opportunities in Drawing and Painting & Graphic Art”

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के चित्रकला विभाग द्वारा दिनांक 15 फरवरी, 2025 को ‘पिं्रट मेकिंग तकनीक की बारीकियों तथा ड्राइंग, पेंटिंग एवं ग्राफिक कला में कैरियर के विभिन्न अवसर’ विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि प्रो. अनीता जंग रही, वह एक उत्कृष्ट प्रिंट मेकर एवं क्ूयरेटर है तथा आयोबा विश्वविद्यालय, यूएसए में ललित कला विभाग में आचार्य के पद पर कार्यरत है। साथ ही फुलब्राइट नेहरू छात्रवृति में भारत के एमएस विश्वविद्यालय, बडौड़ा में एक प्रोजेक्ट में कार्य कर रही है। व्याख्यान में प्रो. अनीता जंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुये छात्राओं को समझाया कि कलाकार का समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है तथा वह एक वैज्ञानिक के समान सैदव प्रयोग करता है और अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यमों से नवीन कलाकृति को जन्म देता है। छात्राओं के साथ संवाद करते हुये उन्होंने कलाकार की मौलिकता व सृजनशीलता को बनाये रखने पर जोर दिया वहीं प्रिंट मेकिंग एवं मिक्स मीडिया पर विस्तारपूर्वक अपना अनुभव साझा करते हुये उन्होंने छापचित्र कला की विभिन्न तकनीकों जैसे लिनोकट, वुडकट, एचिंग, एक्वाटिन्ट, ड्राईपोइन्ट, कलर विस्कोस्टि एनग्रेवींग, इन्टेग्लीयो आदि को समझाया। साथ ही  भारत के प्रसिद्ध छाप चित्रकारां जैसे के.जी. सुब्रमण्यम्, कृष्णा रेडी, हरेनदास, अनुपम सुद, लक्ष्मा गोड आदि के कार्यों के साथ ही साथ आवाज स्टूडियो एवं स्टेनली म्यूजियम ऑफ आर्ट का भी कार्य दिखाया। उन्होंने छात्राओं को कलाकार के रूप में विकसित होने के लिए जोखिम लेने, आलोचना एवं निंरतर सीखने रहने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सीमा अग्रवाल व विभागाध्यक्ष डॉ. सारिका कौल ने मुख्य अतिथि को छात्राओं द्वारा बनाई गयी मधुबनी पेटिंग उपहार स्वरूप भेट करते हुये उनका स्वागत किया साथ ही उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल ने पौधा भेट में दिया। व्याख्यान में 40 छात्राओं व महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।