Interactive Session on “Financial Independence: Empowering Women” (First Step towards Financial Freedom)

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के इन्टर्नल क्वॉलिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2025 को “फाइनेंशियल इंडिपेंडेंसः एमपावरिंग वूमेन (फर्स्ट स्टेप टुवर्ड्स फाइनेंशियल फ्रीडम)“ विषय पर एक अतः संवाद सत्र का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता श्री आशीष मोदानी, सी.ई.ओ. एवं संस्थापक, एस.एल.ए. फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर का स्वागत किया। मोदानी जी एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर एवं चार्टर्ड ट्रस्ट एवं स्टेट प्लानर भी है। मोदानी जी ने अपने सत्र में व्यक्तिगत वित्त, वित्तीय योजना और वित्तीय स्वतंत्रता की बारीकियों के बारे में बताया। उन्होंने धन के सूत्र के बारे में बताते हुए कहा कि कंपाउंडिंग विश्व का आठवाँ अजूबा है, जिससे हम काफी धन निवेश कर सकते हैं। उन्होंने निवेश के कई तरीके उदाहरण सहित समझाये। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा वित्तीय दस्तावेजों की समीक्षा करना, अपने पैसों को ट्रैक करना, आपातकालीन निधि, खर्च और निवेश, एस. आई. पी., मुद्रास्फीति और रिटर्न का ख्याल रखना निवेश के प्रति महिलाओं की अहम भूमिका और जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन, डॉ. रंजना अग्रवाल एवं आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर, डॉ. सारिका कौल, सहित लगभग 100 प्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर मोदानी जी ने प्राध्यापिकाओं द्वारा पूछे गए निवेश और वित्त से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया। डॉ. प्रियंका खुराना ने कार्यक्रम का संचालन किया।