कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के रसायन विज्ञान विभाग एवं नेचर क्लब के संयुक्त तत्वाचधान में, दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, तरुछाया नगर में एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण में उप-प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल सहित विभाग की 5 शिक्षिकाओं तथा 60 छात्राओं ने भाग लिया। श्री तारिक अनवर जी, प्रभारी रीको एसटीपी ने छात्राओं को नियंत्रण कक्ष में विभिन्न इकाई प्रक्रियाओं और सीवेज उपचार संयंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में सैद्धांतिक व्याख्यान दिया। जेडीए जयपुर से श्री लियाकत और श्री अर्पितजी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस भ्रमण को बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न करवाया। रीको एसटीपी प्रयोगशाला के रसायनज्ञ श्री सुधीर जी ने प्रयोगशाला में नियमित रूप से जांच और निगरानी किये जाने वाले विभिन्न मापदंडों के बारे में बताया। जिनमें बीओडी, सीओडी, अमोनिया, नाइट्रेट नाइट्रोजन, कोलीफॉर्म गिनती, कीचड़ मात्रा सूचकांक, अवशिष्ट क्लोरीन आदि शामिल हैं। इस भ्रमण में छात्राओं को सीवेज मैनेजमेंट से जुड़े कई मांपदंडों से अवगत कराया।