Global sustainability and community participation

बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन : ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी एंड कम्युनिटी पार्टिसिपेशन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय एवं श्रीकल्पतरू संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 फरवरी 2023 को 11ः00 बजे सेंट्रल पार्क में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं भारतीय वन सेवा अधिकारी, सुदीप कौर जो वर्तमान में (जेडीए) वन संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं और साथ में उपस्थित वरिष्ठ उद्यानविज्ञ के.एल.शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के स्वागत और पौधारोपण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सर्टिफिकट कोर्स की कॉर्डिनेटर डॉ. नीलम बागेश्वरी ने कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सुदीप कौर ने स्वागत उदबोधन में छात्राओं और उपस्थित शिक्षिकाओं और वॉलंटियर्स का मनोबल बढ़ाते हुए पर्यावरण और संरक्षण के प्रति जागरूकता के महत्व और इस कोर्स की उपयोगिता और महत्वता पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने के लिए लड़कियों को आगे आना होगा। जनभागीदारी से ही पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय द्वारा इस दिशा में कोर्स की शुरुआत को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में आगे की गतिविधियों की भी चर्चा की गई। श्री कल्पतरू संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री विष्णु लांबा और डॉ. नीलम बागेश्वरी ने कोर्स से संबंधित आगे की रूपरेखा तैयार की। अंतः संवाद सत्र में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। छात्राओं के साथ उपस्थित प्राध्यपिकाओं डॉ. शीताभ शर्मा, अंकिता गुप्ता, शीलू, डॉ. रेनू शक्तावत और आरती तंवर ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।