Geography Awareness Week

जियोग्राफी अवेयरनेस वीक विशेष आयोजन “कार्टोग्राफिक वंडर्सः एक्सप्लोरिंग द वर्ल्ड” – एस्केप रूम एडवेंचर’’ 13 नवंबर 2024 को, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के भूगोल विभाग द्वारा जियोग्राफी अवेयरनेस वीक उपलक्ष्य में एक विशेष अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “कार्टोग्राफिक वंडर्सः एक्सप्लोरिंग द वर्ल्ड” थी, जिसमें प्रतिभागियों  के लिए एक रोमांचक एस्केप रूम एडवेंचर तैयार किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में भूगोल के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उनके ज्ञान को व्यावहारिक रूप से बढ़ाना था। एस्केप रूम गतिविधि में छात्राओं को विभिन्न भूगोल संबंधित पहेलियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जैसे मानचित्र पढ़ने की कला, स्थलाकृतिक चिन्हों की पहचान, अक्षांश और देशांतर का उपयोग और विश्व के प्रमुख भौगोलिक स्थलों की खोज। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कक्षा से बाहर जाकर सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करना था। जेवियर्स नेवेटा, कानोड़िया कॉलेज, एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय, पूर्णिमा विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज, और एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. कॉलेज (ऑटोनॉमस) महाविद्यालयों की टीमों ने इस अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं को न केवल अपने ज्ञान को व्यावहारिक रूप से लागू करने का मौका मिलता है, बल्कि वे अपने आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को भी विकसित कर सकते हैं। रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी द्वारा सराहना की गई। विभागाध्यक्ष, डॉ. नीलम बागेश्वरी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की सुपरवाइजर टीम में प्राध्यापिका अंकिता गुप्ता, शीलू, डॉ. रेणु शक्तावत, सुश्री आरती तंवर रहे। इस आयोजन में विभाग की छात्राओं भूमिजा चौधरी (बी.ए. तृतीय वर्ष), शगुन यादव (बी.ए. तृतीय वर्ष), टिया अग्रवाल (बी.एससी. तृतीय वर्ष), भव्या चौधरी (बी.ए. तृतीय वर्ष), रोशना काफ्ले (बी.ए. तृतीय वर्ष),कृति पारीक (बी.ए. तृतीय वर्ष), मिष्टी वशिष्ठ (बी.ए. तृतीय वर्ष), तान्या (बी.ए. तृतीय वर्ष), खुशी (बी.ए. तृतीय वर्ष), कनक सैनी (बी.ए. प्रथम वर्ष), नेहल राज (बी.ए. प्रथम वर्ष), हिमांशु (बी.ए. प्रथम वर्ष), प्रशस्ति शर्मा की सक्रिय भूमिका रही इस रोमांचक गतिविधि में विभिन्न टीमों ने भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी तार्किक सोच, समस्या-समाधान कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया, जिसमें एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. कॉलेज (ऑटोनॉमस) ने प्रथम, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया।