Freshers’ day Programme 2025

फ्रेशर्स 2025-युवा ऊर्जा का संगम 10 सितम्बर, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में छात्राओं के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम फ्रेशर्स डे 2025 का आयोजन किया गया। महाविद्यालय निदेषक डॉ. रष्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल, उप प्राचार्य (छात्र गतिविधि) डॉ. मनीषा माथुर एवं प्रथम सेमेस्टर की सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कला संकाय की मोहिनी पचोरी, विज्ञान संकाय की ज्योति कुमारी एवं वाणिज्य संकाय की छात्रा राषि पाहुजा ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम वर्ष की 150 मेधावी छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में नवागंतुक छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और राष्ट्रीय षिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत महाविद्यालय की पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रणाली से छात्राओं को अवगत करवाया एवं नियमित उपस्थिति और विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। इसी दौरान चलकोई फाउण्डेषन के संस्थापक एवं यूथ आईकन ‘श्री राजवीर सिंह चलकोई’ ने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं से पहले पाठ्यक्रम को भली-भाँति समझने हेतु नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहें और सर्वांगीण विकास के लिए सह-षैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्साह पूर्वक भाग लें। इस आयोजन में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी प्रथम वर्ष की 48 छात्राओं ने विभिन्न टाइटल्स के लिए रैम्पवॉक की। मिस फ्रेशर 2025-पलक वाधवा, फर्स्ट रनरअप-धनिष्ठा गंगवानी, सैकंड रनरअप-खुषीराज भट्ट रहीं। इसके साथ ही मिस चार्मिंग-श्री सोनी, मिस फैशनिस्टा-तनुश्री, मिस आइस ऑन फ़ायर-यषस्वी गोस्वामी, मिस रैपंज़ल-स्नेहा मीणा तथा मिस आइकॉनिक का खिताब-आयुषी भल्ला ने जीता। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मिस फ्रेशर्स की निर्णायक मिसिज़ इंडिया ग्लैम विनर 2024 पूनम गिदवानी, महाविद्यालय की पूर्व छात्राएँ मिस ग्लोब इंडिया रनरअप गौरवान्वी शर्मा एवं बकुल महेश माथुर, विषेष संवाददाता रहीं। अतिथियों के साथ महाविद्यालय प्राचार्य एवं उप प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर और डॉ. रंजना अग्रवाल ने विजेता रहीं छात्राओं को सम्मानित किया। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के ‘‘इन्क्यूबेषन सेंटर’’ के अंतर्गत पंजीकृत ‘फ्लेयरूट’ की छात्राओं के म्यूजिकल बैंड ‘फ्लेयरेन ग्रुप’ ने गिटार पर संगीतमय प्रस्तुति दी। छात्राओं के विभिन्न ग्रुप्स-‘देसी दिवाज’, ‘हिप्नोसिस’, ‘देशी डाइनामाइट्स’, ‘बीट ब्रिजेस’, ‘हरियाणवी’ व ‘पंजाबी’ डांस ने अपनी परफ़ोर्मेंस से समां बांध दिया। छात्रा सिद्धिदात्री सुमन व कनिका जैन ने एकल गायन प्रस्तुति दी। मंच संचालन छात्रा कषिष गौड़, यषिका लालवानी, पूजा राठौड़, हिरण्या शर्मा, मनस्वी अग्रवाल, दिया गोडवाल एवं प्रिया कुमारी ने किया। कार्यक्रम समापन पर बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्राजंली शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी संकायों की प्रथम वर्ष की लगभग 1500 छात्राओं ने समस्त प्राध्यापिकाओं के साथ उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया।