Financial Stability in Economy

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग एवं  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सुंयक्त तत्वावधान में ‘फाइनेंशियल स्टेबिलिटी इन इकोनॉमी’ विषय पर परस्पर संवाद सत्र आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता श्रीमती काया त्रिपाठी का स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं को वित्तीय जागरूकता एवं साइबर सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर व डॉ. रंजना अग्रवाल द्वारा अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया गया। सत्र की मुख्य वक्ता श्रीमती काया त्रिपाठी (सीजीएम, आरबीआई, मुंबई) व श्री अय्यपन नायर (जीएम, आरबीआई, मुंबई) ने वित्तीय अर्थव्यवस्था एवं आरबीआई की कार्यप्रणाली से छात्राओं को अवगत कराया, साथ ही उन्होंने मूल्य स्थिरता, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए), म्यूचुअल फंड आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट 2024 को विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में आरबीआई से श्री प्रेम मोहन, श्री सुनील जेठी एवं श्री लाल सिंह भाटी भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने वक्ताओं से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। सत्र में लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी गुप्ता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापिका प्राची सोनी की सक्रिय भूमिका रही।