शिक्षिकाओं ने दी छात्राओं को विदाई
14 मार्च, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुए छात्राओं के विदाई समारोह में परम्परागत रूप से प्राध्यापिकाओं ने मंच संभाला। अवसर था अन्तिम वर्ष की छात्राओं की विदाई का। प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को कहा कि आपने महाविद्यालय में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों से जो सीखा है वह भविष्य में आपके काम आएगा, इसलिए निरंतर सीखते रहना चाहिए, साथ ही उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा ’नई शिक्षा नीति’ पर आधारित एक स्किट की प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्राचीन शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को हास्य-व्यंग्य के माध्यम से समझाने का प्रयास किया कि तकनीक के कारण भले ही आज शिक्षण पद्धति में बदलाव आया है लेकिन शिक्षा का उद्देश्य हमेशा एक ही रहा है। स्किट में डॉ. शीताभ शर्मा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. नीता अग्रवाल, डॉ. नीतू महावर, डॉ. पालू जोशी, ऋषि दस्सानी, डॉ. स्वीटी माथुर, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ. सरला शर्मा, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. सुमिता शेखावत, डॉ. मनीषा कुमारी, डॉ. सरोज रेवणकर, ऋषिता शर्मा, आयुषी सोरल व भव्या भारद्वाज इन सभी प्राध्यापिकाओं ने सभी को खूब गुदगुदाया। अंत में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के साथ उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन, उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने भी प्रस्तुति के माध्यम से छात्राओं को विदाई दी इसी क्रम में अन्य प्राध्यापिकाओं एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने अलग-अलग गु्रप में बॉलीवुड, पंजाबी एवं राजस्थानी गानों पर जमकर धूम मचाई। अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने मिस फेयरवैल व अन्य टाईटल्स के लिए सज-धजकर हाई हील में रैम्पवॉक की, इसमें निर्णायक मिस राजस्थान 2023 फर्स्ट रनरअप आकांक्षा चौधरी रहीं। मिस फेयरवैल सलोनी शर्मा को चुना गया। फर्स्ट रनरअप अंबिका, सैकंड रनरअप युक्ति, मिस फेशनिस्टा यामिनी, मिस रेपंज़ल अनुभूति बिष्ठ, मिस आईस ऑन फायर लवीना, मिस चार्मिंग खुशी शेखावत और मिस आइकॉनिक महक रही।