Explore The World of Forensic Science

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं के सर्वागींण विकास एवं प्राणिशास्त्र अनुप्रयोगों से अवगत कराने हेतु विस्तार व्याख्यान ‘एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ फोरेंसिक साइंस’ का आयोजन, दिनांक 31 अगस्त, 2024 को किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं छात्राओं को फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र को ठीक से समझने के महत्व पर जोर दिया। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस क्षेत्र में कई तरह के विज्ञानों को इस्तेमाल किया जाता है तथा फोरेंसिक साइंस के जरिये आपराधिक मामलों में वैज्ञानिक तरीको से साक्ष्य की जाँच की जाती है एवं यह आपराधिक न्याय प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इस व्याख्यान के अन्तर्गत छात्राओं को सच्ची घटनाओं का उदाहरण देते हुए फोरेंसिक साइंस की बारिकियों एवं फोरेंसिक साइंस में रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी। उप-प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं को उत्साहित किया। मंच संचालन सह-आचार्य डॉ. सुनीता शेखावत द्वारा किया गया। व्याख्यान का लाभ ंप्राध्यापिकाओं एवं 125 छात्राओं ने लिया।