दिनांक 04 सितम्बर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के उद्यमी क्लब द्वारा ‘लेटस टॉक अबाउट इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ पर संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उद्देश्य छात्राओं को नवाचार एवं उद्यमशीलता के महत्व को बताना था, छात्राओं को स्वनियोजित बनने के लिये अपनी रुचि को निहारना होगा तथा उद्यमशीलता कौशल को अपनाना होगा। अच्छा संचार कौशल, अच्छी क्रिएटिविटी, मार्केटिंग, अच्छा जनसंपर्क एवं जोखिम उठाने की क्षमता आपके एक सफल उद्यमी बनाने में आवश्यक है। सत्र में छात्राओं ने स्टार्ट अप से जुडे़ सवाल पूछे। महाविद्यालय का नारिका इन्कयूबेशन सेंटर एवं उद्यमी क्लब छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनने के लिये प्रेरित करता है तथा अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। सत्र की वक्ता उद्यमी क्लब की संयोजिका डॉ. प्रियंका खुराना एवं प्राध्यापिका नीलम सुंडा की सक्रिय भागीदारी रही। सत्र में लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया।