Educational Visit GSI

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 09 दिसंबर, 2024 को जयपुर के झालाना क्वारी इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण पश्चिमी क्षेत्र के रासायनिक प्रभाग का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण में संकाय सदस्य डॉ. निधि अग्निहोत्री और सुश्री सिमरन शर्मा के साथ स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। तकनीकी समन्वय प्रकोष्ठ के रासायनिक प्रभाग के वरिष्ठ रसायनज्ञ डॉ. साग्निक कुमार रॉयमुहुरी, सहायक रसायनज्ञ, प्रणय विश्वास और रसायनज्ञ श्री मोहित तनेजा ने छात्राओं को प्रभाग की कार्यप्रणाली और जीएसआई की विभिन्न गतिविधियों जैसे खनिज अन्वेषण, भू-रासायनिक मानचित्रण और पर्यावरणीय पहलुओं में योगदान के बारे में बताया। अधिकारियों द्वारा छात्राओं को आईसीपी-एमएस, एक्सआरएफ, एएएस, फ्लेम फोटोमेट्री, यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर जैसी विभिन्न वाद्य तकनीकों और विश्लेषणात्मक उपकरणों का प्रदर्शन दिया। क्षेत्र में उनिदेशक डॉ. वी. पी. नवले ने आईसीपी-एमएस की उत्पत्ति और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया इस दौरे से राष्ट्रीय भंडारों के प्रति संगठन के योगदान के बारे में जानकारी मिली। छात्रों को चट्टान और खनिज अन्वेषण के क्षेत्र में पेश किए जाने वाले विभिन्न रोजगार अवसरों के बारे में भी पता चला।