अधिगम एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 16 फरवरी, 2023 को किया गया। इसके अंतर्गत भौतिक शास्त्र विभाग की प्रयोगशाला में काम आने वाली विभिन्न उपकरणों विशेषकर माइक्रोवेव के आधारभूत अवयवों के विषय में चर्चा की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 17 फरवरी को डाॅ. जे. एस. सैनी, पूर्व सह-आचार्य, भौतिक शास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा प्राध्यापिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस आयोजन में दिनांक 20 से 23 फरवरी, 2023 तक विभाग की प्राध्यापिकाओं, डाॅ. सरला शर्मा, डाॅ. सुमिता शेखावत, डाॅ. दीप्ति चैहान, डाॅ. रेखा प्रजापत, डाॅ. मनीषा कुमारी, डाॅ. हर्षा शर्मा, रिचा शर्मा, पूजा सिंघल, शैषान्द्री सैनी एवं शीला साहू द्वारा विभिन्न प्रयोगशाला प्रयोगों पर परिचर्चा की जायेगी। विभागाध्यक्ष डाॅ. उषा भाटिया ने इस आयोजन की सराहना करते हुये विभाग की प्राध्यापिकाओं के लिये इसकी उपयोगिता की बात की।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Workshop on Understanding Microwaves Through Laboratory Experiments/Workshop on Understanding Microwaves Through Laboratory Experiments 1.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Workshop on Understanding Microwaves Through Laboratory Experiments/Workshop on Understanding Microwaves Through Laboratory Experiments 2.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Workshop on Understanding Microwaves Through Laboratory Experiments/Workshop on Understanding Microwaves Through Laboratory Experiments 3.jpeg)