छात्राओं संग शिक्षिकाओं ने खनकाए डांडिया
कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय में 21 अक्टूबर को डांडिया उत्सव 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में सजी लगभग 2500 छात्राओं के प्राध्यापिकाओं ने बॉलीवुड व गुजराती गानों पर स्टेज पर प्रस्तुति दी। वहीं महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित छात्राओं व प्राध्यापिकाओं ने भी डांडिया करते हुए कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई और छात्राओं को कई टाइटल दिये गए, जिनमें बैस्ट डांडिया डेªस निकिता, बैस्ट हैयर-डू दिविशा गुप्ता, बैस्ट ज्वैलरी अनुभूति, बैस्ट डांसर आरोही एवं डांडिया क्वीन अंबिका को चुना गया। प्राध्यापिकाओं में बैस्ट डांसर मिस आयुषी सोरल, बैस्ट आउटफिट मिस रितिका कुमारी, बैस्ट हेयर-डू मिस दमयंती सोढ़ा और बैस्ट ज्वैलरी डॉ. मृणाली कांकर को चुना गया।
इस उत्सव में नृत्य प्रतियोगिता के अतंर्गत 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें विजेता टीम बी.टी. कोटंस रही। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर व डॉ. रंजना अग्रवाल व निर्णायकों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पादों, सजावटी सामान और खाने-पीने की 22 स्टॉल भी लगाई गई। इस आयोजन के लिये स्वरांचल क्लब (डांस) द्वारा 15 दिवसीय डांडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य निर्देशक पंकज राव ने 78 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। डॉ. कामाक्षी तोमर व डॉ. मृणाली कांकर के सहयोग से यह कार्यशाला सफल रही।