Centre for Career Guidance, Training and Placement

फ्लिपशॉपे ने दी पेड इंटर्नशिप कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा एक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया। फ्लिपशॉपे, जयपुर ने कंटेंट राइटर की पेड इंटर्नशिप नियुक्ति के लिए दिनांक 17 जनवरी, 2025 को महाविद्यालय परिसर में विज़िट किया। साक्षात्कार के लिए कुल 17 उम्मीदवार उपस्थित हुये, जिसमें 8 छात्राओं का पद के लिये चयन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

सादर प्रकाशनार्थ।

Centre for Career Guidance, Training and Placement of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur organized a campus recruitment drive. Flipshope, Jaipur visited the college campus on 17th January, 2025 to offer the paid internship for Content Writer. A total of 17 candidates appeared out of which 8 students were selected after the written and interview round. College Principal Dr. Seema Agrawal congratulated the candidates and wished them all the best for their future endeavours.