कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय केमफेस्ट 2023 के दूसरे दिन अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता केम क्विज़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाणिज्य एवं प्रबन्ध से संबंधित प्रश्न पूछे गये। क्विज़ में जयपुर के 10 महाविद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कॉमर्स कॉलेज से संजय असवानी एवं देव चुग ने प्रथम, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय से खुशी अग्रवाल एवं प्रियांशी खण्डेवाल द्वितीय व सेंट विलफ्रेंड कॉलेज से जयेश कुमावत एवं गर्व चावला तृतीय स्थान पर रहे।
अंतःमहाविद्यालय प्रतियोगिता जस्ट-ए-मिनट में समसामयिक विषयों पर प्रतिभागियों को एक मिनट बोलने का अवसर दिया गया। डॉ. सुनीता माथुर एवं डॉ. आशीष गुप्ता प्रतियोगिता में निर्णायक रहें। हनी मधु प्रथम, हेतवी शाह द्वितीय एवं जैस्मीन नारंग तृतीय स्थान पर रही। पर्यावरण संरक्षण एवं तनाव प्रबन्ध विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कृतिका शर्मा प्रथम, श्रद्धा सिंह द्वितीय, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से माही पारीक एवं भाविका रही व सांत्वना पुरस्कार साक्षी मांजेकर ने प्राप्त किया। अंत में ‘‘संस्थान में म्यूजिक थेरेपी के सकारात्मक परिणाम एवं तनावमुक्त जीवन के फायदे’’ विषय पर ‘तराना’ अभियान के संयोजक देवेन्द्र शर्मा के उद्बोधन के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. सरला शर्मा (उप-प्राचार्य) वाणिज्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।