कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय केमफेस्ट 2023 (फेस्ट फॉर द बेस्ट) का शुभारम्भ 20 जनवरी 2023 को महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छवि गर्ग, एनआईपीएएम अधिकारी, परीक्षक पेटेंट व डिजाइन, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सरला शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को फेस्ट की महत्ता से अवगत कराते हुए इस सुनहरे अवसर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात् फेस्ट की मुख्य अतिथि छवि गर्ग ने आईपीआर में जागरूकता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं व प्राध्यपिकाओं को पेटेंट कॉपीराइट करवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में शहर के आठ कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय सोनाक्षी बिंद्रानी ने प्रथम, सुबोध कॉलेज से तानया भारद्वाज द्वितीय व राजस्थान विश्वविद्यालय से केशव नारायणन तृतीय स्थान पर रहे।
अंतःमहाविद्यालय एड-मेड शो में महाविद्यालय की 7 टीमों ने भाग लिया। फेस्ट के दूसरे दिन 21 जनवरी को अन्तरमहाविद्यालय बिजनेस विक्ज़ व जस्ट-ए-मिनट प्रतियोगिताएँ होंगी।