BizCatalyst’25

‘बिज़कैटलिस्ट’25 – अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा तीन दिवसीय (26-28  अप्रैल 2025) अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता ‘बिज़कैटलिस्ट’25 का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य उद्यमशीलता कौशल और व्यावसायिक विचारों का प्रदर्शन करना और व्यवसायों को गति देने वाले अभिनव समाधान विकसित करना था। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 18  महाविद्यालयों  की लगभग 45 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्री अखिलेश त्रिवेदी, ग्लोबल मेंटर और रणनीतिकार, उद्यमिता और स्टार्टअप इकोसिस्टम एवं डॉ. पल्लवी चौधरी अग्रवाल, उद्यमी और संस्थापक इनोवेशन कोच, स्टार्टअप सलाहकार और मेंटर रहे। प्रतियोगिता की थीम्स कृषि, खाद्य प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास, स्वचालन और स्मार्ट समाधान, एनवारमेंट इकोसिस्टम, संसटेनएबिलिटी, फैशन डिजाइन, सोशल इम्पैक्ट, जीवन शैली, स्वास्थ्य देखभाल और फिटनेस रही। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में व्यवसाय विचार प्रस्तुत किये गये। द्वितीय चरण में स्क्रीनिंग और चयनित टीमों की घोषणा की गई। स्क्रीनिंग के मापदंड नवाचार, समस्या विवरण, यूएसपी, प्रोटोटाइप का विकास और बिजनेस वायबिलिटी थे। तीसरे चरण में चयनित टीमों की प्रस्तुति और परिणामों की घोषणा की गई। निर्णय के मापदंड नवाचार, निष्पादन रणनीति, स्केलिबिटी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की एवं छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और स्टार्टअप इंडिया,नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रथम नकद पुरस्कार 2100/-रुपये दर्शना गुप्ता एवं लक्षिता शर्मा, (स्टार्टअप-केनक्राफ्ट) जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने प्राप्त किया। द्वितीय नकद पुरस्कार 1100/- रुपये प्रियांशी शर्मा (स्टार्टअप-माशा) कानोड़िया कॉलेज एवं तनमय बिहानी एंड टीम (स्टार्टअप-सीओबी हाउस) सेंट जेवियर्स कॉलेज, नेवटा ने प्राप्त किया। तृतीय नकद पुरस्कार 500/-रुपये विजयांश वास्सन(स्टार्टअप-हम्मी) ब्रिसटन यूनिवर्सिटी तथा यशस्वी पारीक (स्टार्टअप-स्किल टू स्किल) कानोड़िया कॉलेज ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार डिम्पल बंजारा एडं टीम (स्टार्टअप-गैस लीक डिटेक्टर) शाकम्बरी पीजी कॉलेज, सांभर लेक ने प्राप्त किया। आईआईसी अध्यक्ष डॉ. प्रियंका खुराना ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की, निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं टीम के सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी।