कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भामाशाह डेटा सेंटर व भामाशाह टेक्नो हब में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसमें अर्थशास्त्र (ऑनर्स) की 34 छात्राओं ने भाग लिया। भ्रमण में आर्थिक विकास में तकनीक के योगदान के बारे में छात्राओं को अवगत कराया एवं अर्थव्यवस्था में निरंतर होने वाले तकनीकी परिवर्तन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। भामाशाह डेटा सेन्टर में छात्राओं को इंटरनेट पर काम में ली जाने वाली विभिन्न सुरक्षा प्रणालियों के बारे में जानकारी दी गई।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Bhamashah Techno Hub One Day Educational Tour.jpeg)