दिनांक 9 अक्टूबर, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के आईक्यूएसी द्वारा डब्ल्यूएचओ कॉलोब्रेटिंग सेन्टर फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, एम्स, नई दिल्ली और राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा स्टूडेंट्स आगमेनेटेड टेªनिंग फॉर यूथ एम्पलीफीकेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, सीपीआर, जीवन रक्षण प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों में डॉ. तेज प्रकाश सिन्हा, सह निदेशक, सीसीईटी, साउथ ईस्ट एशिया, रूपा रावत सिंघवी, नर्स कंसलटेंट, डब्ल्यूएचओ, सीसीईटी, नेहा सत्यम, डब्ल्यूएचओ, सीसीईटी,एम्स, नई दिल्ली, अश्विनी बग्गा, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ, निशा बग्गा, सत्यम, साइट कोऑर्डिनेटर, डब्ल्यूएचओ, सीसीईटी,एम्स, नई दिल्ली रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में इसका महत्व बताते हुुए कहा आम जनता के बीच जीवनरक्षण कौशल और प्रशिक्षण के माध्यम से हम ऐसे समुदाय का निर्माण की प्रक्रिया में तेजी जा सकते है जो आने वाले समय में इस दिशा में उत्कृष्ट बदलाव लाएगा, मृत्युदर मेें सुधार लाया जा सकता है।
दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं के साथ ही सुबोध महिला महाविद्यालय, सुबोध पीजी ऑटोनोमस कॉलेज, सेंट विलफ्रेड कॉलेज, परिष्कार कॉलेज एवं वैदिक कन्या कॉलेज के 42 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Basic Life Support Training 3.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Basic Life Support Training 2.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Basic Life Support Training.jpeg)