Basant Panchami Celebration

पुस्तकालय में मनाई वसंत पंचमी कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में आज 23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी के अवसर पर पुस्तकालय में माँ शारदे की पूजा व प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण किया और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत नूतन के स्वागत का अवसर है, प्रकृति भी हमें यही संदेश देती है कि जो बीत गया उसे छोड़कर नये का स्वागत करें। उन्होंने सभी को तनाव से बचने और स्वयं को खुश रखने के लिए प्रेरित किया। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ मंजु राठौड़ ने माँ शारदे की प्रार्थना और मंत्रों के साथ कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।डॉ. शीताभ शर्मा ने भी वसंत पंचमी पर आधारित कविता प्रस्तुत की। महाविद्यालय  उप-प्राचार्य, पुस्तकालय समिति सदस्य एवं अन्य सहायक कर्मचारियों सहित सभी प्राध्यापिकाओं और छात्राओं ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।