Annual Prize Distribution Function and Graduates’ Reception 2024

12 मार्च, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में 59वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री बीजू जॉर्ज जोसफ, आईपीएस, पुलिस कमिश्नर, जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र, रेडियो एवं टेलीविजन विभाग, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली, प्रबंध समिति अध्यक्ष, जस्टिस पानाचन्द जैन, सचिव श्री विमल कुमार भाटिया, निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया और कहा कि छात्राओं की यह उपलब्धियाँ उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगी इसी के साथ पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर महाविद्यालय में इस सत्र में हुई विभिन्न शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों तथा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने अपने संबोधन में छात्राओं को बैटल ऑफ वॉटरलू का उल्लेख करते हुए शिक्षण संस्थान की भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि यहीं से आप सीखकर अपने समाज और देश को लौटाते हैं, उन्होंने वर्तमान में तकनीक के सद्पयोग और उससे सावधानी की बात की। प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र ने कृष्णा तर्वे स्मृति दीक्षान्त व्याख्यान में महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादें साझा की और छात्राओं को अधिक से अधिक कौशल सीखने, छोटी-छोटी उपलब्धियों की खुशी मनाने और हमेशा एक लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने स्नातक अभिनन्दन किया और छात्रा गिफ्टी कैथरीन थॉमस ने अभिनन्दन का प्रतिवचन प्रस्तुत किया। इस आयोजन में महाविद्यालय की सत्र् 2022-23 की विभिन्न परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 40 एवं सत्र 2023-24 में सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 19 छात्राओं को पुरस्कार दिये गये, जिसमें बेस्ट ऑलरांउडर का पुरस्कार गिफ्टी कैथरीन थॉमस को दिया गया। इसी क्रम में बेस्ट लीडर वर्णिता अग्रवाल, बेस्ट इन स्पोर्ट्स पूजा शारन, बेस्ट इन एनएसएस वंशिका नूनिया, बेस्ट ऑर्गनाइज़र हिमांशी चौधरी, बेस्ट इन क्रिएटिव राइटिंग (हिन्दी) सलोनी शर्मा, बेस्ट इन क्रिएटिव राइटिंग (अंग्रेज़ी) छवि मेहरा, बेस्ट एंकर जैसमीन नारंग, बेस्ट इन आर्ट सूरी धनीता, बेस्ट इन इंग्लिश डिबेट खुशी अग्रवाल, बेस्ट इन हिन्दी डिबेट सानिया खान, बेस्ट इन नुक्कड़ नाटक हर्षिता महरिया, बेस्ट इन डांस काजल कुमारी, बेस्ट इन ड्रामा मिशगन खान, बेस्ट इन म्यूज़िक गुंजन भट्ट, बेस्ट एन्टरप्रेन्योर जिज्ञासा जैन, बेस्ट रीडर अलीशा शेख (स्नातकोत्तर), बेस्ट रीडर दीया खत्री (स्नातक) एवं सर्वाधिक उपस्थिति हेतु एकता मीणा को पुरस्कृत किया गया। छात्रसंघ सदस्य वर्णिता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम संचालन डॉ. प्रीति शर्मा ने किया।