वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन
3 मार्च, 2023 को कानोड़िया कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं डॉ. अर्चना शर्मा, माननीय अध्यक्ष, समाज कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं आई.पी.एस. गरिमा भटनागर, विशेष पुलिस आयुक्त, इंटेलीजेंस डिविज़न, दिल्ली पुलिस तथा महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, जस्टिस पानाचन्द जैन, सचिव श्री विमल कुमार भाटिया, निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों एवं छात्राओं का स्वागत किया। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष जस्टिस पानाचन्द जैन ने छात्राओं को महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर महाविद्यालय में इस सत्र मेें हुई विभिन्न शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों तथा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी।
डॉ. अर्चना शर्मा ने अपने संबोधन में छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचकर रहने तथा अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखने के लिए कहा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि अपनी महत्वाकांक्षाओं को बच्चों पर थोपने के स्थान पर उनका मार्गदर्शन करें। आईपीएस गरिमा भटनागर ने कृष्णा तर्वे स्मृति दीक्षान्त व्याख्यान में मलाला, कल्पना शर्मा, कल्पना सरोज जैसी सशक्त महिलाओं के जीवन का उदाहरण देते हुए सभी छात्राओं को सशक्त बनने की प्रेरणा दी, साथ ही एक आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यक्षेत्र के अनुभव एवं चुनौतियों को साझा किया। प्राध्यापिका डॉ. नीतू माथुर ने स्नातक अभिनन्दन किया। छात्रा यमुना सिंघल ने अभिनन्दन का प्रतिवचन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की सत्र् 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली एवं सत्र 2022-23 में सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें सत्र की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए इकेदा ट्रॉफ़ी बी.ए. तृतीय वर्ष की गीतांजली चौहान को दी गई। बेस्ट ऑलरांडर यमुना सिंघल, बेस्ट इन हिन्दी डिबेट मुस्कान गुर्जर, बेस्ट इन इंग्लिश डिबेट खुशी अग्रवाल, बेस्ट लीडर हर्षिता राजावत, बेस्ट ऑर्गनाइज़र साक्षी कुमावत, बेस्ट एंकर करिश्मा खड़का, बेस्ट रीडर अदिति महरोत्रा, बेस्ट इन ड्रामा कीर्ति सिंह, बेस्ट इन डांस खुशी माथुर, बेस्ट इन आर्ट कशिश सिंह, बेस्ट इन म्यूज़िक हैंदवी एमवीजी, बेस्ट इन स्पोर्ट्स कृतिका लोहोमी, बेस्ट इन एनएसएस अमीना बानो, बेस्ट इन एनसीसी (नेवल विंग) निकिता धारीवाल, बेस्ट इन कल्चरल एक्टिविटीज़ गिफ्टी कैथरीन थॉमस, बेस्ट एन्टरप्रेन्योर एश्वर्या सिंह एवं सर्वाधिक उपस्थिति हेतु श्रेया अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। छात्रसंघ सदस्य मुस्कान गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम संचालन डॉ. प्रीति शर्मा ने किया।