कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के व्यवसायिक प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 04 अगस्त, 2025 को ‘‘कागज़ी ईण्डस्ट्री’’ सांगानेर, जयपुर में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस औद्योगिक भ्रमण में महाविद्यालय के बीबीए विभाग की सेमेस्टर प्रथम की 114 छात्राओं ने भाग लिया। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को वास्तविक उद्योग जगत के बारे में जानने और व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने में मदद करना था। इससे छात्राओं को अपने करियर तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही उद्योग जगत की चुनौतियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
भ्रमण के दौरान छात्राओं को कागज़ी ईण्डस्ट्री में कागज, कागज के लिफाफे, डिब्बे एवं बैग इत्यादि के निर्माण की प्रक्रिया दिखाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने उद्योग की कार्य प्रणाली एवं उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
साथ ही बीबीए विभाग की डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. स्वाती सुलतानिया, डॉ. मंजरी भारद्वाज एवं डॉ. भारती गोधवानी भी औद्योगिक भ्रमण में सम्मिलित हुई।
