CURIE DST 7 Day Workshop Organised

क्यूरी डीएसटी प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन
कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में क्यूरी डीएसटी प्रोजेक्ट एवं रिसर्च एवं डॅवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 20 मार्च, 2023 तक आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम मंें उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. निधि शर्मा, संयुक्त निदेशक, राजस्थान उघमिता विभाग, राजस्थान सरकार ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला के पूर्ण होने पर बधाई दी एवं प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यशाला में जयपुर के मुख्य कॉलेजों सुबोध, एलबीएस, स्टेनी मेमोरियल पीजी कॉलेज, भवानी निकेतन एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में रिसर्च में उपयोग में आने वाले विभिन्न उपकरणों की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में आईआईएस यूनिवर्सिटी की डॉ. ऋचा भारद्वाज ने यूवी विज़ स्पेक्ट्रोफ़ोटोमीटर, कानोड़िया कॉलेज की याश्मिन अख्तर ने सॉक्सलेट अप्रेटस, डॉ. अनीता गजराज ने माइक्रोटॉम, डॉ. ऋतु जैन ने डिजिटल माइक्रोस्कोप, आरती सोनी ने सैंट्रीफ्यूज़ के बारे में बताया। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की मीनल दीक्षित, कानोड़िया कॉलेज की डॉ. नीतिका माथुर एवं डॉ. दीपिका आर्य ने टिश्यू कल्चर के बारे में बताया। राजस्थान विश्वविद्यालय की डॉ. प्रीति मिश्रा ने नैनोपार्टिकल्स एंड एन्टरप्रेन्योरशिप तथा कानोड़िया कॉलेज की डॉ. अपर्णा बी. राठौड़ ने मैग्नेटिक स्टिरर के बारे में बताया। राजस्थान विश्वविद्यालय की शबोरी भट्टाचार्य ने ’हाउ टू राइट अ रिसर्च प्रॉजेक्ट प्रपोज़ल’ पर व्याख्यान दिया एवं डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने एसडीएस पेज के बारे में बताया। कार्यशाला के छठे दिन ऑनलाइन टैस्ट आयोजित किया गया। सातवें दिन एमएनआईटी, सीनियर टैक्निकल असिस्टेंट अतुल शर्मा ने ट्यूबूलर फर्नेस, अल्ट्रासॉनिकेटर एवं स्पिन कोटर के बारे में बताया। कार्यक्रम समापन पर कार्यशाला की आयोजन सचिव एवं क्यूरी डीएसटी प्रोजेक्ट की नोडल ऑफिसर डॉ. ऋतु जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।