59th Foundation Day

59वाँ स्थापना दिवस मनाया महिला शिक्षा व महिला सशक्तीकरण की अलख जगाता 1965 में स्थापित, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय का आज 59वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को महाविद्यालय के 58 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास की एक झलक दिखाई गई। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने स्वागत वक्तव्य में नवागंतुक छात्राओं को पूर्व-छात्राओं से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिये प्रेरित किया। महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि पूर्व छात्राएँ महाविद्यालय का गौरव हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्रा संगठन की सदस्यों को आमंत्रित किया गया। संगठन की अध्यक्ष साधना गर्ग ने अपने संबोधन में छात्राओं को  सिंगल यूज़ प्लास्टिक और मेंटल हैल्थ के प्रति सजग रहने को कहा। कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व छात्रा डॉ. रीटा माथुर, डॉ. निर्मला सेवानी, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. सुमिता कच्छावा, सुशीला शर्मा, मानवी मेहता, मोनीला खत्री आदि ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियाँ छात्राओं से साझा की। पूर्व छात्रा पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने भी इस अवसर पर बधाई संदेश भेजा। मीरा सक्सेना और उनकी टीम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव, श्री विमल कुमार भाटिया, उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन, पूर्व छात्रा संगठन सचिव, उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल, एवं सभी प्राध्यापिकाएँ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आँचल पुरी व रिषिता शर्मा ने किया। डॉ. मृणाली कांकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।