विस्तार व्याख्यान का हुआ आयोजन
11 नवंबर 2024 को कानोडिया पी. जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के हिन्दी विभाग द्वारा ‘हिन्दी का मानकीकरण’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञ वक्ता प्रमुख साहित्यकार, शिक्षाविद् डॉ. संदीप अवस्थी रहे। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. शीताभ शर्मा ने विषय विशेषज्ञ का स्वागत किया और छात्राओं को व्याख्यान के विषय की महत्ता समझाई। डॉ. अवस्थी ने छात्राओं को शुद्ध हिन्दी लेखन हेतु प्रेरित किया। छात्राओं को स्वर, व्यंजन और संयुक्त वर्णों के लेखन से संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए अनेक शब्दों के उदाहरण देकर समझाया। हिन्दी भाषा में शिक्षक के अतिरिक्त अनुवादक, कंटेंट लेखक, साहित्यकार, राजभाषा अधिकारी, उद्घोषक आदि क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों की जानकारी दी और भाषा के मानक रूप को जानने के लिए अच्छा साहित्य पढ़ने की आदत डालने की बात कही। सहायक आचार्य डॉ. धर्मा यादव ने छात्राओं को शुद्ध हिन्दी लेखन और वर्तनी की शुद्धता हेतु प्रोत्साहित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस व्याख्यान में अनिवार्य हिन्दी और हिन्दी साहित्य की 95 छात्राओं ने भाग लिया और विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।