Day -1
Day -7
सात दिवसीय सॉफ्ट स्किलस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के अशैक्षणिक कार्मिकों के लिये सात दिवसीय ’सॉफ्ट स्किलस प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का समापन दिनांक 26 जून, 2024 को किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन डॉ. प्रीति शर्मा द्वारा संचार कौशल (कम्युनिकेशन स्किलस) के विभिन्न पहलुओं के बारे में कार्मिकों को जानकारी दी गई। दूसरे दिन रिषिता शर्मा द्वारा बेसिक राइटिंग स्किलस के बारे में जानकारी दी। तीसरे दिन डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा व डॉ. टीना सिंह भदौरिया द्वारा टीमवर्क से संबंधित गतिविधि कराकर टीमवर्क के महत्व के बारे में समझाया। चौथे व पांचवें दिन डॉ. प्रीति शर्मा ने वाक्य अनुवाद करना, व्यक्तिगत विकास, शिष्टाचार व स्वच्छता की जानकारी दी,कार्यक्रम के छठे दिन प्राध्यापिका रिषिता शर्मा द्वारा डेली कम्युनिकेशन में उपयोग किये जाने मौखिक (वर्बल) व अशब्दिक (नॉनवर्बल) के उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम दिन अशैक्षिणक कर्मचारियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया।
महाविद्यालय सचिव श्री विमल कुमार भाटिया द्वारा आशीर्वचन दिया गया। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी द्वारा कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया व उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिये आगे भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता रहेगा।
मंच संचालन डॉ. टीना सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में टीएलसी सदस्यों डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ. टीना सिंह भदौरिया, डॉ. रीमा श्रीवास्तव, डॉ. भारती गोधवानी रूखसार खान, डॉ. रीमा श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका रही। अंत में डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।