12 मार्च, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुए छात्राओं के विदाई समारोह में परम्परागत रूप से प्राध्यापिकाओं ने मंच संभाला। अवसर था अन्तिम वर्ष की छात्राओं की विदाई का। प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को कहा कि अवसाद से घबराये नहीं, हमेशा खुश रहने का प्रयास करे और निरंतर आगे बढ़ते रहे साथ ही उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा ’छोले रिटर्नस’ पर आधारित एक स्किट की प्रस्तुति दी गई,जिसका परिचय (उप-प्राचार्य) डॉ. मनीषा माथुर ने दिया। स्किट में डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ. पालू जोशी, ऋषि दस्सानी, डॉ. स्वीटी माथुर, डॉ. शुचि चौधरी, डॉ. नीतू महावर, महिमा रामचंदानी, रिषिता शर्मा, आयुषी सोरल, भव्या पुरी, श्रुति पाण्डेय, जेनिस हाशमी व सोना मिश्रा इन सभी प्राध्यापिकाओं ने शोले फिल्म के किरदारों को हास्य-व्यंग्य के साथ मंच पर दर्शाया और दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं (उप-प्राचार्य) डॉ. रंजुला जैन, डॉ. रंजना अग्रवाल के साथ डॉ. सारिका कौल, डॉ. सुनिता शेखावत, डॉ. नीलम बागेश्वरी, डॉ. जयंती गोयल, डॉ. रितु जैन व डॉ. कुमुद तंवर द्वारा रैम्प वॉक कर छात्राओं के लिये विशेष प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में अन्य प्राध्यापिकाओं एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने अलग-अलग गु्रप में बॉलीवुड, पंजाबी, राजस्थानी, रेट्रो व होली के गानों पर जमकर धूम मचाई। इस दौरान समूह गायन और कविताएँ भी सुनाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी सहित शैक्षणिक व अशैक्षणिक सदस्य भी उपस्थित रहें। अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने मिस फेयरवैल व अन्य टाईटल्स के लिए सज-धजकर हाई हील में रैम्पवॉक की, इसमें निर्णायक मिस राजस्थान आरयू 2023 और मिस इंडिया सुपर मॉडल दीक्षा यादव व मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया फर्स्ट रनरअप सेजल शर्मा रहीं। मिस फेयरवैल साहिला खान को चुना गया। फर्स्ट रनरअप रिषिका मिश्रा, सैकंड रनरअप वंशिका खण्डेलवाल, मिस फेशनिस्टा भूमिजा चौधरी, मिस रेपंज़ल आँचल पंवार, मिस आईस ऑन फायर संगीता बर्मन, मिस चार्मिंग ख्ुशी जैन और मिस आइकॉनिक राधिका नाथावत रही।





