वेटलैंड सांभर झीलः शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 13 फरवरी, 2025 को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की एम.एससी. (प्राणिशास्त्र) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं को वेटलैंड सांभर झील का भ्रमण करवाया गया जहाँ छात्राओं ने फ्लोमिंग जैसी प्रवासी पक्षियों का व्यवहारिक अध्ययन किया एवं छात्राओं ने पर्यावरण अध्ययन के लिये पानी का संग्रह किया तथा नमक बनाने की प्रक्रिया भी सीखी। प्राणिशास्त्र विभाग की प्राध्यापिकाएँ डॉ. अनीता गजराज एवं डॉ. चेतना शर्मा के नेतृत्व में 38 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक शैक्षणिक भ्रमण में हिस्सा लिया एवं अनुभवनात्मक शिक्षा ग्रहण की।